नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को भी भारी गहमा-गहमी देखने को मिली। विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
क्या है मामला?
बिहार में मतदाता सूची की दोबारा जांच (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है और जानबूझकर छेड़छाड़ कर लोगों के मताधिकार से खिलवाड़ किया जा रहा है।
विपक्ष का विरोध
संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्ष ने इस कदम को संविधान के खिलाफ बताया और सरकार पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
खरगे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में “वोटों की चोरी” की जा रही है। उनका आरोप था कि जनता के हक और अधिकार छीने जा रहे हैं। खरगे का कहना था कि अगर इस तरह से सरकार बनाई जाएगी तो यह संविधान की हत्या के बराबर है।
राजीव शुक्ला का बयान
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया कि इस मुद्दे पर देशभर में जनआंदोलन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद सड़कों पर उतर चुके हैं और जनता भी अब इस आंदोलन में शामिल हो रही है।
शिवसेना का पलटवार
वहीं, शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बार-बार चुनावी सिस्टम पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ही विपक्ष की याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुके हैं।
अन्य मुद्दों पर भी हंगामा
संसद परिसर में केवल वोटर लिस्ट का मुद्दा ही नहीं बल्कि अन्य विषयों पर भी विरोध देखने को मिला।
दूध की बढ़ती कीमतों को लेकर एनसीपी और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया।
तेलंगाना में यूरिया की कमी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताया, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
अभी क्या स्थिति है?
संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।
सुबह 11 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण रोकी गई।
कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्षी शोर-शराबा थमा नहीं।
अंततः लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
You Might Also Like – ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात: एक चेतावनी, एक संदेश और एक बड़ा सवाल