ओम्कारेश्वर-लगातार बारिश के बाद नर्मदा का जल निरंतर बढ़ रहा है-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 63

उपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद नर्मदा का जल निरंतर बढ़ रहा है खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिए सतत निगरानी मे जुटे है

– ओंकारेश्वर में पिछले एक माह से लगातार नर्मदा नदी का जल बढ़ते देख दुकानदार एवं नाविकों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है
नर्मदा में लगातार बढ़ते जल प्रवाह ने अब चिंता बढ़ा दी है। यहाँ पिछले चौबीस घंटो मे नर्मदा अब खतरे के निशान को पार हो गई है जिससे निचली बस्तियों में बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है।

इन्दिरा सागर बांध के 12 गेट अब साढ़े 7 मीटर तक खोल दिए गए है जिससे यहाँ से 22000 क्यूमेक्स जलराशि डिस्चार्ज हो रही है
ओम्कारेश्वर बांध के 19 गेट से अब 25000 क्यूमेक्स पानी बह रहा है। इससे अब खण्डवा इंदौर मार्ग पर नर्मदा पर बने मोरटक्का पुल को पानी छूने की स्थिति मे आ गया ह्रै तीन दिनों से मोर टक्का पुल बंद होने से स्थिति चरमरा गई है

ओम्कारेश्वर बांध में जा रही है और यहाँ भी 19 गेट्स खोलकर 23000 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

इन्दौर -इच्छापुर स्टेट हाईवे पर नर्मदा पर बने मोरटक्का पुल पर अब भी यातायात शुरू नहीं हो सका है। इससे खण्डवा और इंदौर के बीच सड़क संपर्क टूट गया है ,
पुनासा एसडीओ श्रीमती ममता खेड़े थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे हैं
वैकल्पिक मार्ग एक्वाडक्ट पुल पर से वाहन निकाले जा रहे है लेकिन यह सिर्फ छोटे वाहनों के लिए ही संभव है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग देशगांव से भीकनगांव से किया है लेकिन इससे दूरी काफी बढ़ जाती है।
रेल मार्ग से खण्डवा का इंदौर से संपर्क टूट चुका है ,मीटरगेज लाईन को ब्रॉडगेज में तब्दील किये जाने के कार्य के चलते। खण्डवा और इंदौर के संपर्क टूटने से इसका व्यापक प्रभाव खण्डवा के व्यापार-व्यवसाय पर पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a Comment