बरेली के गाँव भगवंता पुर गांव में मिला जमात में शामिल हुआ एक व्यक्ति-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
corona

बरेली के गाँव भगवंता पुर गांव में मिला जमात में शामिल हुआ एक व्यक्ति । स्वास्थ्य विभाग वआला अधिकारी में मचा हड़कंप। टीम के साथ पहुंचे गांव ।
बरेली फरीदपुर के गांव भगवंता पुर में तब्लीग़ी जमात से जुड़े काफी लोग रहते हैं । जिसके चलते यहां का एक युवक कुछ दिनों पहले बहराइच में जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था जो आज सुबह घर वापस आया इसकी जानकारी स्वास्थ्य टीम को भी हुई तभी टीम उसके घर पहुंची और जानकारी ली। जिसमें टीम को मिली जानकारी के अनुसार रेहान पुत्र इस्लाम बहराइच जमात के कार्यक्रम में शामिल होने गया था।जो आज घर लौटा है। टीम ने इसकी तत्काल सूचना केंद्र अधीक्षक डॉ वाजिद अली को दी सूचना पर उप जिलाधिकारी विशु राजा आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक पुलिस क्षेत्राधिकारी गांव पहुंच गए और रेहान के मकान को पूरी तरह सील कर दिया तथा रेहान उसके परिवार के 11 सदस्यों को निगरानी में ले लिया और मकान को सैने टाइज किया गया बाकी सदस्यों की जांच कराई जाएगी

Share This Article
Leave a Comment