मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर।
लोग लॉक डाउन के पालन के उद्देश्य को लेकर अपने घरों में दुवके बैठे हैं। और प्रशासनिक अमला सड़कों पर आदेश का पालन करने के उद्देश्य से निरीक्षण कर जायजा लेकर लोगों को वायरस जैसे संक्रमित रोगों से बचाव हेतु अपील करते आ रहे हैं।ऐसे एक जनपद शाहजहांपुर के कटरा में मामला सामने आया है।जहां एक महिला खांसी और बुखार से स्थानीय अस्पताल में तड़प रही है।लॉक डाउन को लेकर कर्मी भी पूर्वक सहयोग नहीं से पा रहे हैं।फिर अस्पताल में तैनात चिकित्सा डॉक्टर अभिषेक ने उसका सामुदायिक उपचार कर जिला अस्पताल को रेफर किया है।बही महिला के पति ने बताया कि पत्नी को 10-15 दिनों से खांसी हो रही है।और मैंने नोएडा से वापस आकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
उधर प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन के आदेश का पालन द्वारा पालन कड़ाई से कार्य जा रहा है। जिसमें लोगों को छूट किए गए अपात्रों में मुख्यता सब्जी की दुकानें पुलिस के भय से बाद बंद ही रहती है। जबकि मेडिकल बैंकिंग एवं पेट्रोल पम्प संचालित हो रहे हैं।साथ ही थानाध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया के पुलिस टीम के साथ मुख्य चौराहे पर से आ रहे राहगीरों से जानकारी लेकर उन्हें पानी की बोतले मुहैया कराई और उन्हें उनके गत्वभ को भेज दिया।
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के चलते सड़कों और चौराहे पर पसरा सन्नाटा-आंचलिक ख़बरें-इमरान खान

Leave a Comment
Leave a Comment