पिलानी। कस्बा पिलानी में बुधवार को भगत सिंह सर्किल लोहारू रोड निवासी सचिन शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र मयंक अचानक दोपहर 3 बजे के लगभग घर से लापता हो गया था। लापता मयंक शर्मा रात्रि को लगभग 1:30 बजे कस्बा चिड़ावा में मिला।
घर से लापता 12 वर्षीय मयंक चिड़ावा में मिला-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
