सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा थाना में 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बिहरा थाना के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कैलाशपति मिश्रा व प्रमुख माखन जी व समस्त सिपाही गण के संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वजारोहण पर आए एवं राष्ट्र को सलामी दी मौके पर मौजूद तमाम लोगों के द्वारा एक स्वर में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर पूरे माहौल को देश भक्ति में तब्दील कर दिया गया इस अवसर पर अरविंद कुमार मिश्रा व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कैलाशपति मिश्रा ने ब्लॉक वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसाफ के साथ तरक्की करना सरकार की प्रमुखता होगी . गांव व गरीबों की विकास के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव एवं कोताही नहीं बरती जाएगी . कार्यक्रम में बिरहा थाना अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण . इधर भीरा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं मिले-जुले जवानों की मौजूदगी में कृतज्ञ राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया. थाना प्रांगण में समारोह को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि कानून का राज्य कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा समाज से बुराई का खात्मा करना पुलिस प्रशासन का प्रमुख दायित्व है जिसका अनवरत निर्वहन किया जाएगा इसके पूर्व थाना अध्यक्ष की ओर से राष्ट्रीय स्थल के समीप ही आजादी की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त किए सभी अमर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका नमन एवं वंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे