महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 21

-महिलाएं समाज का आधार होती हैं। सक्षम और शिक्षित महिला परिवार ही नहीं वरन पूरे समाज को दिशा देती है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (एनएचआरओ) द्वारा त्रिवेणीगंज गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित ‘नींव की ईंट-नारी’ कार्यक्रम में एसडीएम त्रिवेणीगंज श्री विनय कुमार सिंह ने यह बात कही। इस दौरान एनएचआरओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चंदन झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री गौतम कुमार और कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चंदन झा ने कहा कि किसी भवन की मजबूती उसकी नींव पर ही टिकी होती है। महिलाएं इस समाज की नींव हैं। समाज की मजबूती इनके कंधों पर है। समाज को दिशा प्रदान करने वाली इन्हीं महिलाओं के सम्मान में एनएचआरओ ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय महासचिव श्री गौतम कुमार और कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर चौधरी ने भी समाज के उत्थान में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने समाज को सकारात्मक दिशा देने में प्राणप्रण से जुटी महिला शक्ति का आभार भी जताया।
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एनएचआरओ की पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रगति में योगदान देने और उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता पांडे, शिक्षा क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता पूनम पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री कुमारी शामिल रहीं।

सु

Share This Article
Leave a Comment