बरेली जंक्शन को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। रविवार शाम रुड़की स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला है, जिसमें बरेली समेत, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, मुरादाबाद जैसे स्टेशनों को बम से उडाने की धमकी दी गई है। 21 और 23 मई को बम से उड़ाने को कहा गया है।
कहा जा रहा है कि यह पत्र जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से रेलवे को भेजा गया है। रेलवे के आला अफसरान स्टेशनों की चौकसी बढ़ाने के साथ पत्र की सत्यता की जांच भी कर रहे हैं। बरेली जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना के बाद जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की जाएगी।