दिव्यांगों को मिला कृतिमांग-आँचलिक ख़बरें- मनीष भारती

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 11 at 4.48.07 PM

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बुधवार को 23 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया जिसमें हाथ कैलीपर्स का वितरण का कार्यक्रम मेजा ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मेजा मांडा और उरुवा के 23 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरित किया गया मेजा ब्लॉक परिसर में बुधवार को 11:00 से 3:00 तक शिविर में कृत्रिम अंग वितरित किया गया इस मौके पर अधिकृत फॉर्म की टीम द्वारा दिव्यांग जनों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया इस संबंध मे डॉ0, टी, डे ने बताया कि 23 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया जिसमें सात हाथ और 16 पैर के कृत्रिम अंग दिए गए डॉक्टर टी डे ने बताया कि 15 ट्राई साइकिल 8 बैसाखी के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं नो केस ब्लाइंड के थे जिन्हें जिले के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है मरीजों के परीक्षण में डॉक्टर आयुष गुप्ता नगीना यादव राजीव कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे इंदौर के अधिकृत फर्म के टीम ने फिटिंग का काम किया कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी मेजा उरुवा सपना अवस्थी एडीओ पंचायत रमाशंकर त्रिपाठी एडीओ समाज कल्याण कमलेश मिश्रा की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ दिव्यांग जनों के साथ आए हुए घरवालों एवं दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी

Share This Article
Leave a Comment