https://youtu.be/7ogmlByZdd8
मोतिहारि के छौड़ादानो प्रखंड कार्यालय गेट का तालाबन्दी कर पुरैनिया पैक्स के मतदाता सूची से नाम विलोपित किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुनः दूसरा बार प्रखंड कार्यालय में धरना एवं प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि बीडीओ ने गुरुवार को ग्रामीणों को दावा आपत्ति देने को बुलाया था। ग्रामीण जब बड़ी संख्या में अपना अपना दावा आपत्ति जमा करने पहुंचे तो बीडीओ प्रखंड से गायब हो गई। जिसके बाद देर रात तक ग्रामीण बीडीओ की प्रतीक्षा कर घर वापस चले गए। धरना पर बैठे शिवशंकर यादव, जितेंद्र यादव आदि ने बताया कि प्राधिकार एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र लिखकर मतदाता सूची से बेवजह विलोपित किए गए 108 मतदाताओं से निर्धारित अवधि में दावा आपत्ति लेकर नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। किंतु बीडीओ उक्त आदेश की अवहेलना कर ग्रामीणों की बात भी नही सुन रही हैं और ना दावा आपत्ति ले रही हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जिनलोगों का नाम विलोपित किया गया है उनसबो का नाम 2014 के मतदाता सूची में दर्ज था। किंतु वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने जानबूझकर बेवजह अपने निजी स्वार्थ के लिए इनलोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया है। इसे लेकर गांव में भी तनाव है।