पथाना की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन
झुंझुनू।जिले की बेटियां हर विधा हर क्षेत्र में अपना कौशल दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।जिले के हरियाणा सीमावर्ती एक छोटे से गांव पथाना के एडवोकेट कृष्ण गुर्जर और गृहणी सुमित्रा देवी की लाड़ली बेटी निशा गुर्जर का चयन आगामी चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के लिए हुआ है।जयपुर में 6 से 8 फरवरी को आयोजित होने टूर्नामेंट में खेलने के लिए चयन होने की सूचना राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन ने पत्र भेजकर दी है। निशा अभी वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ निवाई में रहकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हैं।निशा के माता-पिता सुमित्रा और कृष्ण गुर्जर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें निशा पर हमेशा से ही कुछ अच्छा करने का विश्वास था।वो एक होनहार बेटी है हमने कभी बेटी बेटे में कोई फर्क नहीं किया जिसका नतीजा आज हमें मिला है।हमें हमारी बेटी पर गर्व है।निशा गुर्जर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की भतीजी है उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी बेटी इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले गांव का नाम रोशन करेगी।