झुंझुनू। वृंदावन धाम झुंझुनू में ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन रविवार पूर्वाह्न सवा 11 बजे से शुरू होगा। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि रविवार को रात्रि में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा सोमवार को ब्राह्मण अस्मिता पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। वहीं विप्र बंधुओं का सम्मान समारोह किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रत्येक जिलों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और विप्र बंधु भाग लेंगे। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रधान महासचिव ओमप्रकाश वृंदावन, प्रधान संगठन मंत्री मनोहर लाल खाजपुरिया, प्रदेश सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन कमल कांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पुजारी, कोषाध्यक्ष योगेश शास्त्री, नरेश आचार्य, प्रमोद शर्मा, जगदीश पलंगिया सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
