उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 30

उतर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में 4 जनवरी 2020 को उप जिलाधिकारी श्री राजबहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस चित्रकूट के मऊ कोतवाली में प्रत्येक शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे कोतवाली क्षेत्र के चकबंदी संबंधी विवाद अवैध कब्जा निर्माण आदि को लेकर लोगों की समस्याएं एसडीएम मऊ के सामने मामले रखे जाते हैं जिसमें थाना प्रभारी श्री सुभाष चंद चौरसिया की भूमिका अहम होती है क्योंकि जो मामले थाने में आते हैं एसडीएम साहब मजिस्ट्रेट के सामने मामले पर दोनों पक्षों की बात सुनी लेखपाल व कानूनगो से आख्या रिपोर्ट मांग कर न्याय रूप में मामले में समाधान किया जाता है शनिवार 5 जनवरी 2020 को आठ मामले मऊ कोतवाली में आए जिसमें दो का उप जिलाधिकारी श्री राजबहादुर ने मौके पर सबूत पाकर समाधान कर दिया 6 मामले पर कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी है जो अगले समाधान दिवस में क्रमशः समाधान दिवस में दर्ज होती जाती हैं ग्रामों में खेत नाली रास्ता व सीमांकन को लेकर पक्षों में विवाद होते रहते हैं समाधान दिवस व तहसील दिवस में बहुत से मामले निपटाए जाते हैं जिसमें जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक की भूमिका अहम होती है समाधान दिवस में एसआई बैद्यनाथ सिंह एसआई राधा कृष्ण तिवारी व एसआई मौर्य जी मौजूद रहे तथा सभी हलकों के लेखपाल व कानूनगो तथा पक्षकार मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment