झुंझुनू। काले कानूनों को रद्द करवाने व एमएसपी की कानूनी गारंटी का कानून बनाए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे किसान आंदोलन के 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस का राष्ट्रीय आह्वान किया है जिसका मुख्य नारा मोदी गद्दी छोड़ो कारपोरेट भारत छोड़ो है। तथा इस दिन महिला किसान संसद का आयोजन करने का भी आह्वान किया गया है। किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय आह्वान पर जिला कलेक्टर झुंझुनू के सामने धरना स्थल पर किसान सभा का आयोजन किया जाएगा तथा काले कानूनों को रद्द नहीं करने पर विरोध स्वरूप मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 9 अगस्त को अंतराराष्ट्रीय मूलवासी दिवस भी है। आदिवासी किसान भारत में किसानों का महत्वपूर्ण समूह है और किसान आंदोलन की एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग अन्य वस्तुओं के अलावा वन उपज के लिए भी गारंटीकृत एमएसपी सुरक्षित करना चाहती है। धरने पर वक्ताओं ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने किसान संसद का आकर समर्थन किया है हम उसका स्वागत करते हैं तथा 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस पर विपक्षी दलों को किसानों के विरोध प्रदर्शन का भी झुंझुनूं में समर्थन करना चाहिए। धरना स्थल पर किसानों की तरफ से आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। मोदी सरकार जिस प्रकार से किसान आंदोलन को कुचलने के लिए दमनकारी रास्तों का सहारा ले रही है उसी प्रकार आदिवासी भी अपनी वन संपदा कोए जिससे उनका जीवन जुड़ा हुआ है को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तो उन पर भी दमन किया जा रहा है। इसलिए हम सब को मिलकर मोदी सरकार को भगाना होगा। 9 अगस्त के क्रान्ति दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा झुंझुनू के बैनर तले किसान संगठनों, जनवादी संगठनों, किसान मजदूरों छात्र नोजवानो के जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। झुंझुनू शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बजरंग लाल एडवोकेट. के. मोहनलाल, घासीराम सोऊ, रणधीर सिंह झाझडिया, धर्मपाल सिंह डारा, रामेश्वर शेखसरिया, त्रिलोक सिंह, युनूस अली भाटी, जाफर अली, सहदेव कस्वा, प्रदीप चन्देल जनसंपर्क कर रहे हैं। नवलगढ़ क्षेत्र में समन्वय समिति नवलगढ़ के संयोजक नवरंग लाल दूत, खेत बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अशोक मिठारवाल, भागीरथ बसावा, बिजली किसान यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्रीचंद डुडी, महेंद्र डुडी, महेंद्र काजला, पितराम कालेर, श्रीराम डुडी, रणवीर सिंह तोगडा कलां कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क में जुटे हैं। गुढ़ा उदयपुरवाटी क्षेत्र में किसान मजदूर एकता मंच के फूलचंद बुडानिया, संयुक्त किसान मोर्चा बालाजी बस स्टैंड के महताब चौधरी, प्यारेलाल झाझडिय़ा, धर्मपाल खेदड़, नरेश खटाणा, नरेन्द्र चौधरी, नेमीचंद जाखड़, शीशराम सिरोलिया, विधाधर ओलखा जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। पिलानी क्षेत्र में आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ता सरदारा राम, राज भवन निर्माण मजदूर यूनियन के राजू लूहार, भगतसिंह स्मारक समिति पिलानी के महेश चोमाल व होशियार सिंह झेरली जनसंपर्क कर रहे हैं। चिड़ावा क्षेत्र में धर्मपाल सिंह एडवोकेटए व मंडावा क्षेत्र में शुभकरण महला, गणपत सिंह, रामनारायण झाझडिया, लेखराम कालेर, ओमप्रकाश तेतरवाल व अलसीसर मलसीसर क्षेत्र में गोकुल सोनी व विनोद गिल एडवोकेट जनसंपर्क कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए गठित जिला समन्वय समिति झुंझुनू जिले के सभी किसान मजदूर एवं जनवादी संगठनों एवं न्याय पसंद संघर्षशील किसानों मजदूरों एवं आम जनता से अपील करती है कि किसानों के आंदोलन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। धरना स्थल पर आज 248 वें दिन गोकुल सोनी, हरिराम पूर्व सरपंच कोदेसर, बजरंग लाल एडवोकेट, कै. मोहनलाल, धर्मपाल सिंह डारा, जाफर अली, डवोकेटए रामेश्वर शेखसरिया, रणधीर सिंह झाझडिया, त्रिलोक सिंह, रामकुमार हरिपुरा, बचनसिंह मीणा, बाबुलाल थालोर, ओंकारमल कुलहरी, कुलदीप बुगालिया एडवोकेट, घासीराम सोऊ, दयानंद श्योराण, कप्तान पूर्ण मल कालेर, महिपाल बाबल, बजरंग सिंह झाझडिया, राजेन्द्र प्रसाद महला आदि उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट पर किसानों का धरना जारी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
