उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात रिश्ते में लगने वाले मामा ने 6 वर्षीय मासूम भांजी से दुष्कर्म कर रिश्तों को तार-तार कर डाला।दुष्कर्म की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई ।परिजनों को जब मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी हुई।तब परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर एसपी सिटी,सी०ओ व कोतवाल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे।वहीं पुलिस ने मासूम पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वृहस्पतिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बहन के यहां शादी में शामिल होने बदायूं के थाना सिविल लाइन के ग्राम मझिया निवासी सोमवीर उर्फ श्यामवीर पुत्र नत्थू आया था।वृहस्पतिवार को बीती रात 8 बजे के लगभग सोमवीर अपने बहनोई के भाई की 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला कर खेत में ले गया।खेत में ले जाकर सोमवीर ने मासूम बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया।दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची खून से लथपथ जब घर पहुंची।तब घर पर मौजूद उसके परिजनों ने उससे पूछा तब मासूम बच्ची ने रोते हुए अपने साथ हुई घटना की बात बताई।दुष्कर्म की वारदात के बारे में जब परिजनो को मालूम हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर कोतवाल विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना से अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया।घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी प्रवीण चौहान,सी०ओ गजेंद्र श्रोत्रिय मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और पीड़िता मासूम बच्ची व परिजनों से जानकारी करने के बाद मासूम बच्ची को जिला अस्पताल उपचार को भिजवा दिया।वही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने पीडिता बच्ची के पिता ने पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को नगर के बरी बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक को जेल भेजा है।
कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है