भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय गाजीपुर के अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 20 at 2.45.42 PM

गाजीपुर।भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय गाजीपुर के अभिकर्ता आज बुधवार को शाखा कार्यालय मे व्याप्त विभिन्न असुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया(लियाफी) गाजीपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह एवं महामंत्री सुरेश बिंद के नेतृत्व मे एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।धरना मे शामिल अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को अपनी मांग से समबंधित पत्रक दिया और कहा की अगर हमारी माँगों पर तत्काल विचार कर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो, हम अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे फेडरेशन के महामंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों मे वित्तीय वर्ष 2020- 2021 का फॉर्म 16 अविलंब दिया जाए। क्लब सदस्यता का निर्धारण कराते हुए सभी अनुमन्य लाभ तत्काल दिया जाए।चिकित्सा एवं मृत्यु दावा भुगतान जो विगत कई माह से लम्बित है उसका ग्राहक एवं संस्था हित मे अविलम्ब निस्तारण कर भुगतान किया जाए। अभिकर्ताओं के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए जहां सुचारू रूप से अभिकर्ताओं के कार्य निष्पादित हो। तथा अभिकर्ता एवं ग्राहक हित मे सभी निर्धारित पटलों पर कार्य सुचारू, समयबद्ध, निर्बाध रूप से चले इस पर टालमटोल का व्यवहार समाप्त हो।इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर स्नेहलता पाठक,पंकज कुमार राय,उमाकान्त उपाध्याय, इंद्रकुमार यादव,सर्वदमन सिंह,प्रमोद राय, लालबहादुर यादव, सुदामा यादव,रंजय कुमार सिंह,अंगद सिंह,शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता एजेंट फेडरेशन लियाफी के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने किया।

Share This Article
Leave a Comment