नदी की टेक पर पलटा पिकअप वाहन, एक की मौत-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 29 at 11.46.53 AM

 

 

जबेरा। घटेरा रेलवे स्टेशन के समीप जटेरा बाबा से रेलवे की तीसरी लाइन के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर है इस निर्माण कार्य की कंपनी व्हीआरएस द्वारा लगातार लापरवाहियां की जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जिसमें इसी कंपनी का पिकअप वाहन नदी की टेक पर बनाया गया घाटी पर अस्थाई रास्ता चढ़ते समय रिवर्स होकर पलटकर नदी की खाई गिर गई हादसे पिककप के नीचे एक कर्मचारी सुकुमार पिता कुंभकार उम्र 28 वर्ष बड़ा सुसनी बुडम की मौत हो गयी।WhatsApp Image 2022 03 29 at 11.45.32 AM घटना की जानकारी लगते ही बनवार पुलिस चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे मौका स्थल पहुंचे लेकिन कार्यक्षेत्र बांदकपुर पुलिस चौकी था। बनवार चौकी प्रभारी द्वारा पिकअप के नीचे दबे मजदूर का रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वही उन्होंने इसकी सूचना बांदकपुर पुलिस चौकी को दी है,

Share This Article
Leave a Comment