पहाड़ में हो रहा है गोरखधंधा. परसमिया पहाड़ में 5 व पहाड़ के नीचे 3 भण्डारण हैं स्वीकरत, जो अवैध माल खोदकर उन्हें वैध् करने का कर रहे काम,
सूत्रों की माने तो प्रत्येक भण्डारण से एमओ खनिज को व इंस्पेक्टर को हजारों का कसमीशन बंधा हुआ है. , जिसके कारण उन बन्द भण्डारणो को चालू कराने खनिज विभाग ने करी जीतोड़ मेहनत,
जबकि परसमिया में कुल 3 खदानें हैं स्वीकृत जो रजनी त्रिपाठी, मोहित सिंह, व ओमप्रकाश यादव के नाम से हैं, जांच का विषय है कि इन भण्डारणो मे इतना पटिया पत्थर आता कहा से है. समझ से परे है कि पंन्ना से पहले पटिया परसमिया लाई जाती है. व फिर उन्हें उसी पंन्ना के रास्ते यूपी भेजी जाती है, जबकि ऐसा संभव नही है.
पहाड़ में हो रहा है गोरखधंधा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment