जिला कटनी.जनपद ढीमरखेड़ा की पंचायत ने शासन की, मंशानुरूप समुदायिक स्वच्छता परिसर बनाया गया है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर में अंदर से चटकनी लगाकर, बंदर कैद हो गये थे। जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सचिव कर्मचारीयों ने, अतिशीघ्र विलंब किए, बगैर स्वच्छता परिसर पहुंचे, और बंदरों को निकालवाने का प्रयास किया गया । आपको बता दें खाश बात है कि, पंचायत के संबंधित कर्मचारियों ने आनन फानन सामुदायिक स्वच्छता परिसर में फंसे, तीन बंदरों को निकालवाने के लिए, दरवाजे के फाट को कटवा कर, सामुदायिक स्वच्छता परिसर से बंदरों को बाहर निकलवाया गया.