भाकियू नेताओं ने की किसान नेता के ऊपर स्याही फेकने की घटना की निंदा-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 01 at 6.53.16 AM

 

राजापुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजापुर, चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन की बैठक में मंगलवार को यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने व हमला करने की घटना की निंदा की गई। तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अगुवाई में किसान नेताओं ने एसडीएम राजापुर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बैठक में जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय ने बेंगलुरु में प्रेसवार्ता के दौरान भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हमले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। बताया कि 30 मई को किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गांधी भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फेंकी। मंडल उपाध्यक्ष उदयनारायण सिंह ने बताया कि वहां पर पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए थे और हमले के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कहा कि यूनियन यह आरोप लगाती है कि किसान नेता पर हमला बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर यूनियन देशभर में इस हमले के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर होगी। बैठक में जिला संरक्षक छोटे पिढ़िया, तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, छेदीलाल सिंह, बद्री विशाल त्रिपाठी, रामेश्वरम सिंह, राममूरत नामदेव, जयनारायण सिंह, चंद्रपाल सिंह, जब्बर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment