डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए चला रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम। जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जन-जन तक भरपूर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस श्रंखला में वर्तमान मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव, उसके लक्षण एवं उसके इलाज के संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा बस स्टेशन मोरना सेक्टर 33 नोएडा में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया।