पार्टी से टिकट मिलते ही डा0 आर्य का कुनबा बढा, समर्थकों के साथ रमेश गंगवार ने दिया समर्थन
नवाबगंज । भाजपा से टिकट की रस्साकशी में एम पी आर्य को कड़ी टक्कर दे रहे क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रमेश गंगवार आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री आर्य के साथ आ गए । इसके साथ ही श्री आर्य ने टिकट के तीसरे दावेदार रहे भुजेन्द्र गंगवार के आवास पर पहुंच कर उनके पिता चन्द्रपाल गंगवार ( मुन्ना बाबू ) से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया तो भुजेन्द्र गंगवार ने भी उन्हे तन – मन – धन से चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।
भाजपा से टिकट की दावेदारी में सर्वाधिक सशक्त दावेदारी रमेश गंगवार की ही मानी जा रही थी लेकिन पार्टी के प्रति अपनी प्रगाढ निष्ठा व त्याग के बल पर श्री आर्य टिकट पाने में सफल हो गए । पार्टी से टिकट मिलने के बाद डा0 आर्य ने पहले अपने पार्टीगत प्रतिद्वन्दियों को साधने का अभियान शुरू कर दिया और वह इसमें कामयाब भी होते दीख रहे हैं । इसी क्रम में उन्होने सबसे पहले पार्टी से टिकट मांग रहे भुजेन्द्र गंगवार व रमेश गंगवार को मना लिया । रमेश गंगवार ने आज अपने दलेल नगर स्थित आवास पर डा0 आर्य को आमन्त्रित कर समर्थकों के हुजूम के साथ उन्हें पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ ही समर्थकों से भी श्री आर्य को चुनाव लड़ाने की अपील की ।
जहां श्री आर्य ने अपने पहले प्रयास में ही ये बड़ी कामयाबी हांसिल कर ली वहीं अब उनके समक्ष टिकट के चौथे प्रमुख दावेदार विधायक स्व0 केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार को मनाने का लक्ष्य है। जिसमें वह कहां तक कामयाब होते हैं ये तो समय ही बताएगा ।
