प्रदेश व जिला स्तर पर टाॅप टेन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 8.36.36 AM

 

चित्रकूट: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा कर्वी में सोमवार को बोर्ड परीक्षा में प्रदेश एवं जिला स्तर पर टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाली 19 छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य शैल कुमारी सिंह ने प्रदेश स्तर पर टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता सिंह सहित सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया तथा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी की मेहनत से ही विद्यालय की छात्राओं ने प्रदेश व जिले की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बना पाई है। इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष प्रमिला मिश्रा, समिति के सदस्य पदमा सिंह, कोषाध्यक्ष राष्ट्र ज्योति, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक व छात्राएं मौजूद रही।

Share This Article
Leave a Comment