सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति अंतर्वेद गनयारी वार्ड नं 16 दुर्गा पंडाल में विशाल भंडारा का आयोजन
जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंतर्वेद गनयारी वार्ड नं 16 खाले मोहल्ला में दसवीं के दिन विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की महिला व पुरूष सदस्यों ने कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा कराया गया एवं माता बहिनों ने मां के गानों के साथ चार चांद लगा दिए।
वहीं पंडित प्रताप नारायण बाजपेई ने माता रानी की नौ दिनों तक पूजा कराते हुए हवन कार्य सम्पन्न कराया गया है। समिति के अध्यक्ष चंद्रभान पटेल महादेव पटेल ने बताया की माता रानी की कृपया से देवी के दरबार में प्रतिदिन शाम टाइम आरती के बाद हर्ष उल्लास के साथ छोटी छोटी कन्याओं के द्वारा देवी के गानों पर नृत्य प्रतियोगिता करके ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का मनमोहा है।