सतना की आवाज- मैहर क्षेत्र के उच्च स्तरीय विकास के लिए मैंहर को जिला बनाने के उद्देश्य एवं बेरोजगारी और बिजली की समस्या को देखते हुए 8 दिसंबर 2021 को मैहर के वरिष्ट कांग्रेस नेता पंडित राम निवास उरलिया द्वारा विशाल जन आंदोलन किया जा रहा है जिसमे युवा समाजसेवी सचिन द्विवेदी ने क्षेत्र के युवयो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की सचिन ने बताया कि पंडित राम निवास उरलिया ने हमेशा ही मैहर क्षेत्र के लिए संघर्ष किया है और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है जिसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए युवयो से सचिन द्विवेदी ने मैहर क्षेत्र के सभी युवयो और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मैंहर को जिला बनाने एवं बिजली और बेरोजगारी की समस्या से जंग जीतने जन आंदोलन में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें सचिन द्विवेदी ने बताया कि आज बहूत ही सौभाग्य की बात है है कि पंडित राम निवास उरमालिया जी मैहर क्षेत्र के युवयो और जनता जनार्दन के लिए एक बृहद आंदोलन के रूप में में महायज्ञ करने जा रहे है सभी युवयो क्षेत्र के जनता को बढ़ चढ़ के इसमें एक जुट होकर आहुति देने का काम करे पंडित रामनिवास उरमलिया जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं और जन जागरण में भी उनका विशेष योगदान रहता है।