आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को 73 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के प्रांत अध्यक्ष आदरणीय जनाब दारा खान जी एवं जिलाध्यक्ष तारिक सिद्दीकी के द्वारा गरीब, बे सहारा, एवं बुजुर्ग महिलाओं को सर्दी से बचाव हेतु कंबल एवं छोटे छोटे नौनिहालों के बीच जा कर फल वितरण कराया गया।
जिलाध्यक्ष तारिक सिद्दीकी ने प्रेस को दी जानकारी में बताया गया कि कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले प्रदेश कार्यालय हनी फ़ार्म हाउस पर ध्वजा रोहण किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम के छोटे छोटे बच्चों को फल वितरित किए गए।
फल वितरित किए जाने के बाद बेटी सम्मान समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी कुमारी मुस्कान और खुशी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवान्वित करने की खुशी में सम्मानित किया गया उसके बाद ग्राम की गरीब बे सहारा एवं बुजुर्ग महिलाओं को ग्राम पंचायत के प्रधान के मुख्य आतिथ्य में कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सम्मानीय नागरिकों एवं संगठन के पदाधिकारियों को स्वल्पाहार करा कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच इंदर सिंह, मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल मोहम्मद दारा खान, जिला अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अताउर्रहमान खान, शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश सचिव अरशद अली, प्रदेश संगठन मंत्री सोहेल खान, उमर खान, जिला सचिव इमरान खान, आदि उपस्थित थे।