चित्रकूट से लौट रहे हेल्थ कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ने कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दरमियान स्वास्थ्य आयुक्त ने कायाकल्प अभियान के तहत सीएचसी में चल रहे अधूरे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अधूरे निर्माण की जानकारी लेने पर हेल्थ कमिश्नर को बताया गया कि बजट का अभाव है, जिसके कारण निर्माण कार्य में गति नहीं है। इस पर हेल्थ कमिश्नर ने दो टूक कहा कि बजट का रोना न रोएं बल्कि भोपाल को डिमांड भेजें। बजट का अभाव निर्माण कार्यों में बाधा नहीं बनेगा। सीएचसी में बंद ऑपरेशन थियटर पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी से कहा कि जब कोई समस्या नहीं है तो ओटी क्यों नहीं फंग्शनल हो रहा, इस पर सीएमएचओ ने भरोसा दिया कि जल्द ही ओटी
शुरू कर दिया जाएगा। उचेहरा में खरीदे फूल के बर्तन
कोठी सीएचसी का भ्रमण करने के बाद हेल्थ कमिश्नर सतना होते हुए उचेहरा पहुंचे। उन्हें किसी ने बताया कि उचेहरा में फूल (कांसा) के बर्तन बिकते हैं, इस पर उन्होंने बाजार से कांसा के बर्तन खरीदे। बर्तन खरीदने के बाद हेल्थ कमिश्नर सीएचसी पहुंचे। चूंकि उन्हें मैहर सिविल अस्पताल के निरीक्षण के अलावा माई शारदा के दर्शन करना था लिहाजा वो सीएचसी में करीब 20 मिनट ही रहे। बीएमओ डॉ. एके राय से योजनाओं की जानकारी लेने के बाद डॉ. खाड़े मैहर के लिए रवाना हो गए। मां शारदा के दर्शन करने के बाद हेल्थ कमिश्नर भोपाल चले गए।
हेल्थ कमिश्नर की दो टूक बजट का रोना न रोएं डिमांड भेजें भोपाल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment