पासपोर्ट सेवा केंद्र को पुनः संचालित कराने हेतु सांसद मेनका ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 19 at 4.51.14 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर 19 अप्रैल। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने जिला मुख्यालय पर स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र को पुनः संचालन कराने हेतु भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

सांसद श्रीमती गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में बताया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद सुल्तानपुर में विगत कई वर्ष पूर्व जनपद मुख्यालय पर डाक विभाग के अधीन पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा था। परंतु वर्तमान में स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन बंद पड़ा है।मेरे द्वारा जब जिला प्रशासन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि विभागीय निर्देश के आलोक में पासपोर्ट सेवा केंद्र पर कई महीनों से कार्य स्थगित है। इस कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी ने 10 अप्रैल 2022 को भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सुल्तानपुर मुख्यालय पर स्थापित किए गए पासपोर्ट सेवा केंद्र को पुनः संचालन कराए कराने हेतु अपने स्तर से संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करें। सांसद की पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार,करूणा शंकर द्विवेदी,शशीकांत पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, अरुण द्विवेदी सहित प्रबुद्धजनों ने सराहना की है।

Share This Article
Leave a Comment