ग्रामीण विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 24 at 4.10.52 PM

 

जल जीवन मिशन के कार्यो की विस्तृत समीक्षा

विकास कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें एवं समय पर कार्यो का भुगतान करें –

श्रीमती सोनल भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत

झाबुआ , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाभर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा बैठक दिनांक 23 नवबंर को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा योजनावार गतिविधियों को पी.पी.टी. के माध्यम से जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा संचालित नलजल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा की गई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल सिंह डामोर भी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में श्रीमती सोनल भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा निर्देश दिये की विकास कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें एवं समय पर कार्यो का भुगतान करें, WhatsApp Image 2022 11 24 at 4.10.51 PM15वां वित्त आयोग अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की वर्तमान स्थिति, अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की वर्तमान स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के कार्यो की प्रगति, संबंल योजना के प्रकरणों में वितरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग गणेश भाबर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिक सेवा लोकेन्द्र सिंह मण्डलोई, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेन्द्र मावी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी मनरेगा, प्रधानमंत्री आवस ग्रामीण, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन,, श्रमपदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment