चित्रकूट। 30 अप्रैल को पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले उ0नि0 विवेकानन्द दुबे, उ0नि0 मो0 नईम, मुख्य आरक्षी रामबाबू तिवारी, स्वीपर मइयादीन को पुलिस लाइन सभागार में प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह द्वारा शॉल व माला पहनाकर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को हल्का नास्ता करवा कर मुंह मीठा करवाया गया । प्रतिसार निरीक्षक द्वारा सेवानिवृत हुये पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवं निरन्तर व्यायाम करते रहने की सलाह दी गयी ।