मलेशिया की एलोर सेटर जेल में कैद सतना का युवक, परिजनों ने राजनेताओं एवं इंडियन अम्बेन्सी से लगाई बेटे की रिहाई के लिए लगाई गोहार,
पैसे कमाने की जुगत में सतना का युवक बिहार के एजेंट की लिंक में आ गया, और मलेशिया की जेल में जा पहुँचा, सतना से थाइलैंड कमाने गया 24 वर्षीय युवक अमित मल्लाह 20 जून से मलेशिया की एलोर सेटर जेल में कैद है। उसके पिता रामजी ने बेटे की रिहाई के लिए सतना सांसद और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है, साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिर गृह मंत्री अमित शाह से भी ट्विट कर मदद मांगी है