सतना मैहर स्टेशन में बनेगा एक और प्रवेश द्वार रेलवे का अम्ब्रेला प्रोजेक्ट, जल्द जारी होंगे टैंडर
रेलवे ने जिस प्रोजेक्ट को फंड न होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था, उस पर एक बार फिर कार्य शुरू हो गया है। सतना मैहर स्टेशन में दिनों-दिन बढ़ रहे पैसेंजरों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बार फिर अम्ब्रेला प्रोजेक्ट को तैयार करते हुए दूसरे प्रवेश द्वार बनाने का प्लान तैयार किया है। बताया गया कि जोन व बोर्ड वर्क आर्डर जारी करते हुए टेंडर निकाले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने फरवरी 2020 में अम्ब्रेला प्रोजेक्ट के तहत सतना, मैहर, कटनी स्टेशन में दूसरे प्रवेश द्वार बनाए जाने के प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था। इसकी वजह रेलवे के पास फंड न होना बताया गया था। बताया गया कि अम्ब्रेला प्रोजेक्ट के तहत तीनों स्टेशन में सेकंड इंट्री के लिए 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी। इसके लिए विभाग की तरफ से
हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही टेंडर भी बुलाए गए थे। सतना व मैहर में 2 करोड़ 97 लाख की लागत से सेकेंड इंट्री बनाने की योजना है।
चौड़ा होगा ब्रिज
जानकारों के अनुसार सतना स्टेशन में बीच वाले पैदल पुल को चौड़ा करने की प्लानिंग है। अभी जिस ब्रिज में लिफ्ट लगी है वह काफी सकरा है। इसकी चौड़ाई 1.8 मीटर है जिसे 6 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसी में आगे 6 मीटर चौड़ा नया ब्रिज तैयार किया गया है। पहुंच सकेंगे।
स्टेशन में यही एक ऐसा ब्रिज होगा जिसमें यात्री प्लेटफार्म में उतरने के साथ ही सीधे बाहर भी निकल सकेंगे। इसी ब्रिज में रैप पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ाया जाएगा और सेकेंड इंट्री गेट
बनाया जाएगा।
सेकंड इंट्री से यह होगा फायदा
बताया गया कि रेवांचल, इंटरसिटी जैसी प्रमुख ट्रेनों के समय स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक एक में पैर रखने तक को जगह नहीं रहती है। सतना स्टेशन में सेकंड इंट्री बन जाने के बाद प्लेटफार्म एक में यात्री दबाव कम होगा। यात्रियों की आवाजाही