झाबुआ, 06 मई 2022। खेल ओर युवा कल्याण विभाग झाबुआ के हैंडबाल प्रशिक्षण केंद्र के 02 खिलाड़ियो नानुराम सोलंकी, राजेंद्र खराड़ी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए मध्य प्रदेश के दल मे हुआ है। विगत 26 अप्रैल 2022 को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हैंडबाल दल के लिए चयन स्पर्धा पुलिस ग्राउंड भोपाल पर आयोजित की गई, जिसमे हैंडबाल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक अवलोक शर्मा के द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स हेतु दल चयनकर्ता के रूप मे सेवाये दी गई है, एव जिले के हैंडबाल दल ने भी सहभागिता की।
जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र की बालिका खिलाड़ी कु शिवा त्रिवेदी का चयन राज्य कराते अकादमी भोपाल मे हुआ है ।
खिलाड़ी एव प्रशिक्षक की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम, कुलदीप धाबाई, शिफली मसीह, जयन्तीलाल परमार, जेवेंद्र बोरदे आदि ने बधाई दी।
हैंडबाल एव कराते खिलाड़ी को पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment