लूट के एक लाख दस हजार रुपये,अवैध तमंचा, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का 02 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए लूट करने वाले 04 अभियुक्तों को लूट के 01 लाख 10 हजार रुपये, 02 अदद अवैध तमंचा, 04 अदद जिंदा कारतूस एवं 02 अदद मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को रामबाबू पुत्र शिवशरण निवासी चक लुहासर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना रैपुरा में सूचना दी गयी कि इलाहाबाद कर्वी हाइवे पर वहद ग्राम बगरेही मोटरसाइकिल UP96 H 5846 में सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 1,10,000 रूपये छीन लिए इस सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0सँ0 71/2022 धारा 392 भादवि0 किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए सूचना के 02 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त (1) संतोष आरख पुत्र राम भवन आरख निवासी अमीनपुर छिवलहा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट (2) राजकुमार आरख पुत्र रामस्वरूप निवासी अमीनपुर छिवलहा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को लूट के 88000/- रूपये, 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ (3) बुद्ध विलास पुत्र रजनी आरख निवासी अमीनपुर छिवलहा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ (4) विक्रम सिंह पुत्र राम मिलन निवासी अमीनपुर छिवलहा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को लूट के 22000/- रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में मोटरसाइकिल नम्बर UP96 H 5846 व मोटरसाइकिल नम्बर UP96 F 4962 बरामद की गयी ।पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त विक्रम सिंह ने अपने घर पर लूट की योजना बनायी थी, विक्रम ने अभियुक्त सन्तोष, राजकुमार व बुद्धविलास से कहा था कि वह रामबाबू पुत्र शिवशरण यादव के साथ मोटरसाइकिल से उसको कैमरा दिलाने के बहाने ले जाऊंगा तुम तीनों पीछे पीछे रहना जिस जगह में रामबाबू को छोड़ कर उतर जाऊँ वही पर तुम लोग रुपयों से भरा बैग छीन लेना इसी योजना के अनुसार 26 अप्रैल को विक्रम रामबाबू के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर इलाहाबाद के लिए जा रहा था हम तीनों मोटरसाइकिल UP96 H 5846 जोकि विक्रम ने अपने दोस्त से लेकर दी थी पर सवार होकर पीछे पीछे लग लिए समय लगभग दोपहर के 12.30 बजे इलाहाबाद कर्वी हाइवे पर लालापुर से आगे इलाहाबाद की तरफ बढ़े तो योजना के अनुसार विक्रम शौच के बहाने उतरकर चला गया तभी हम लोगों ने रूपयो से भरा बैग लूट लिया तथा भाग लिए योजनानुसार राजापुर की तरफ मुड़ गए थे तथा जंगलों में छिप गए थे अंधेरा होने पर विक्रम भी आ गया था विक्रम ने बैग में से 200 रुपये की गड्डी के नोट खाने पीने के लिए निकाल लिए थे तथा बाकी रूपये बाद में बाटने के लिए कहा था । लूट के माल बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सँ0 71/2022 धारा 392 भादवि0 में धारा 411 भदावि की बढोत्तरी की गयी ।