खबर जिला बरेली के नवाबगंज से, जहां एक हफ्ते पहले नवाबगंज में अवैध खनन करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल रात मिट्टी से भरी हुई ट्राली रोक कर, पुलिस को सौंप दी. वही आज भी खनन करने वालों के दिल में सत्ता का खौफ नजर नहीं आ रहा है. आज भी कई खनन माफिया दिन रात खनन करने पर जुटे हैं. बताते चलें आंचलिक खबर के संवाददाता को को पता चला कि, नवाबगंज के ग्राम ग्रेम मैं खनन की खबर मिली तो, संवाददाता द्वारा बनाई गई, वीडियो के माध्यम से स्पष्ट हो गया कि, अभी भी कुछ लोग खनन में लिप्त हैं. अब देखना यह है खनन माफिया के हौसले यूं ही बुलंद होते रहेंगे, या नवाबगंज में अवैध खनन का अंत होगा. आपको बताते चलें, कल रात एक अवैध खनन से भरी ट्राली जा रही थी. जब भाजपा के कुछ लोगों को पता चला तो, उन्होंने मौके पर जाकर, भाजपा के लोगों ने ट्राली रोक ली. एक-दो घंटे बातचीत होने के बाद, पुलिस को बुलाकर, ट्रैक्टर और ट्राली दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जो के नवाबगंज रिछौला चौकी पर खड़ी कर दी गई. उसके बाद में भी आज ग्रेम मे अवैध जेबीसी और 9,10 ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी, हमारी खबर के संवाददाता, जब वहां पहुंचे तो, उन्होंने पूरी वीडियो बनाई तो, पता चला की अवैध खनन बरकरार है. खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है, आपको बताते चलें, गन्ना फैक्ट्री रोड पर जा रही है. और कोई अधिकारी उनको रोकने का प्रयास नहीं कर रहे है. जबकि वह दिन में चल रही है.