ढीमरखेड़ा मे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का हुआ परीक्षण,वितरित किये गये प्रमाण पत्र
जिला कटनी – समग्र समावेशित शिक्षा अभियान के अंतर्गत, विकासखंड ढीमरखेड़ा के शासकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की जाँच एवं, चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शाला ढीमरखेड़ा मे, एक दिवसीय दिव्यांक शिविर का आयोजन, गुरूवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं, जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया के मार्ग दर्शन मे आयोजित किया गया।
बी आर सी प्रेम कोरी ने बताया कि, शिविर मे सभी शासकीय विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के साथ साथ सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत, आमजनों का भी जिला स्तरीय चिकिस्तकों द्वारा जांच की गई,एवं पात्र दिव्यांक बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
शिविर मे करीब 353 दृष्टि,श्रवण,अस्थि बधित एवं मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों का परीछण किया गया, जिसमे से कुल 114 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, पात्र बच्चों को जरूरी उपकरण की अनुशंसा की गई,जिन्हे जिले से प्राप्त होने पर जन शिक्षकों के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जायेगा।
शिविर मे बीईओ एस एस मरावी,बी आर सी प्रेम कोरी,आईईडी एपी सी अनिल त्रिपाठी,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पारस पटेल,सूर्यकान्त त्रिपाठी,बीएसी हेमंत सामल,सतेंद्र गौतम,एकाउन्टेट संदीप शुक्ला
,आशीष चौरसिया,संजय दुबे,राजीव शुक्ला,सतेंद्र बागरी,सुशील पटेल, बाबूराम माझी, रामनाथ पटेल सहित जनपद शिक्षा केंद्र के अन्य जनशिक्षक सहयोग हेतु उपस्थित थे।
शिविर मे पहुंचने वाले पालको,बच्चों को भोजन एवं प्रतिभागी को तीस रुपये की नगद राशि किराये के रूप मे प्रदान की गई।