पन्ना के महेबा गाँव में शियार ने तीन ग्रामीण किसानों पर जान लेवा हमला किया. किसान परिवार अपने घर मे थे, तभी शियार घर मे घुस गए. जाँन लेवा हमला किया । जिसमे 35 वर्षीय महिला, एक 14 साल के बच्चे, एक अन्य को मुंह, हाँथ पेट, मे नोच डाला, बुरी तरह खून से लथपथ, परिजन पन्ना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डाँक्टर, और सलीम कम्पाउंडर ने बिना समय गवाये तुरन्त उपचार किया । महिला कि हालत अत्यंत गम्भीर बनी हुई हैं । तीनो को पन्ना जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।
शियार ने तीन ग्रामीण किसानों पर जान लेवा हमला किया-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली
