दुमका जिला- हंसडीहा तालाब में नहाने के दौरान 3 बच्चे तालाब में डूबे बेहराडीह गांव की घटना
हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे पंचायत के बेहराडीह गांव स्थित जोंकिबांध तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत की घटना सामने आई है वहीं एक बच्चा इलाजरत है।
घटना के बारे में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बेहराडीह गांव के पितांबर राय के 9 वर्षीय पुत्र सावन कुमार, दुलाल राय का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राय, एवं बिराजपुर गांव के मुन्ना राय का 9 वर्षीय पुत्र आशीष राय तीनों बच्चे गांव में स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था। तभी नहाने के दौरान तालाब की गहराई में तीनों बच्चे डूब गए।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
वही एक बच्चा सावन कुमार की इलाज चल रही है जिसमें सावन कुमार की हालात में सुधार है।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।