कड़ाके की ठंड में गरीब जरूरतमंदों काे राहत प्रदान करने के लिए बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में बाटा गया कंबल
त्रिवेणीगंज(सुपौल): पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से निबटने के लिए त्रिवेणीगंज के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने बुधवार को मकर सक्रांति के मौके पर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में निःसहाय व गरीबों के बीच कुल 105 कंबल वितरित कीये।इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में गरीब कंबल पाने के लिए वहाँ पहुंचे। बुधवार को आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी के नेतृत्व में गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस कड़ाके की ठंड में ठिठूर रहे गरीबों व असहायों को कंबल बांट कर मानवता परिचय दिया हैं।वहीं गरिब अशहाय लोगो का कम्बल पाकर खुशी से चेहरा खिल उठा । वीडिओ ममता कुमारी ने कहा कि इस ठंड के मौसम में गरीब, असहाय, निशक्त एवं ठंड से पीड़ित व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण मानवता एवं पुण्य के लिए किया गया हैं।