आंवला:-लाइन ठीक कर सबस्टेशन लौट रहे एक लाइनमैन की बाइक का दरोग़ा ने चालान काट दिया इस पर गुस्साए लाइनमैन ने चोरी से चल रही चौकी की बिजली काट दी। इससे चौकी में अंधेरा हो गया है।
बरसेर सबस्टेशन के लाइनमैन पिंकी गुरुवार शाम हरदासपुर से बिजली की लाइन ठीक कर अपनी बाइक से बरसेर सबस्टेशन लौट रहे थे। इसी दौरान हरदासपुर चैक पोस्ट पर तैनात दरोग़ा ने उनकी बाइक रोक ली और हेलमेट आदि न होने पर बाइक का चालान काटने लगे इस पर लाइनमैन ने काफ़ी हवाला दिया कि वह जल्दी में सूचना पर लाइन ठीक करने आए थे। इसलिए हेलमेट आदि नहीं ले पाए। इस पर दरोग़ा जी और चिढ़ गए और लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया। इसी दौरान लाइनमैन की नजर चौकी में चोरी से पड़ी बिजली की केबिल पर पड गई। काफ़ी समय से चौकी में बिजली चोरी की जा रही है। चौकी में चोरी की बिजली से कूलर पंखे आदि लगे हुए हैं। उसने तुरंत अपने साथियों को बुलाया और तत्काल चौकी से लाइन काटकर केबिल उतार कर जब्त कर ली। इससे चौकी में अंधेरा हो गया। दरोग़ा और लाइनमैन की इस प्रतिक्रिया की खूब चर्चा हो रही है। दरोग़ा मोदी सिंह ने बताया कि वह चैकिंग कर रहे थे पर उन्हें नहीं पता कि वह बिजली कर्मचारी है। चौकी पर बिजली तो जलती है पर कनेक्शन है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है
दरोग़ा ने काटा बाइक का चालान, लाइनमैन ने काट दी चौकी की बिजली-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment