विधिक सेवा योजना 2015 साक्षरता जागरूकता शिविर लगाया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 17 at 8.54.52 PM

 

सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासकीय मोहनलाल पुरवार उ०मा०विद्मालय माध्यमिक प्राथमिक शाला खिरहनी में नालसा/बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना 2015 साक्षरता जागरूकता शिविर लगाया

जिला कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा सचिव माननीय दिनेश नौटिया जी एवं जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी माननीय बी डी दीक्षित जी के नेतृत्व में सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत नालसा बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना के अंतर्गत पीड़ितों को 2015 योजनाओं के तहत जागरूकता शिविर लगाया गयाWhatsApp Image 2021 12 17 at 8.54.53 PM जिला विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य सराहनीय भूमिका उच्चतर माध्यमिक प्राचार्य राजेश तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश तिवारी ने की , सभी शिक्षिकों की उपस्थिति में सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के तहत् बच्चों के जीवन सुरक्षा संरक्षण विधि, घरेलू हिंसा अधिनियम,बाल संरक्षण पास्को एक्ट एवं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस सहायता 100, इस अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करें एवं उपस्थित सभी छात्राओं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि,, हमारी-आपकी बेटियां कमजोर हो सकती है, लेकिन कमजोर नहीं हो सकती है सभी गुरुजनों एवं बच्चों को नालसा और सालसा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए इसके साथ ही बच्चों को पास्को एक्ट साइबर एक्ट की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल शिक्षिका द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,, उक्त जिला विधिक साक्षरता शिविर में श्रीमती अर्चना, श्रीमती रेखा गुप्ता,उमा वर्मा,, श्वेता गुप्ता श्रीमती मनीषा दीक्षित, सुषमा, लवली श्री मति सपना अग्रवाल, सहित सभी गुरुजनों की उपस्थिति में जिला विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कार्यक्रम सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा जन जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ,

Share This Article
Leave a Comment