खेत से डनलप निकालने को लेकर मारपीट में एक घायल,दी तहरीर-आंचलिक खबरे-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत में से डनलप निकालने के बाद मामूली कहासुनी के बाद खेत स्वामी ने अपने लड़को के साथ मिलकर ड्नलप निकाल रहे युवक को मारपीट कर घायल कर दिया।घायल युवक ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचौरा निवासी शिव शंकर उर्फ छोटू पुत्र तोता राम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज रविवार की सुबह करीब 11 बजे के समीप वह घूर से भरा डनलप गांव के ही अमृत लाल पुत्र झम्मन के खाली पड़े खेत में से डनलप निकाल रहा था।खेत में से डनलप निकालते देख अमृत लाल उसके पास आ गया और उसे गाली-गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने को मना किया तो अमृत लाल ने अपने लड़को मुकुन्दी, धर्मेन्द्र व पत्नी रामबेटी के साथ मिलकर उसे लाठी-डन्डों से पीटने लगे उसकी चीख पुकार पर पहुंचे उसके भाई संजीव को भी बुरी तरह मारापीटा।लाठी-डन्डों से घायल शिव शंकर ने अमृत लाल उसकी पत्नी व लड़को के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।वहीं चिकित्सको ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment