झाबुआ 18 अप्रैल, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतू शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुमोदित कर जिले की (ग्रामीण बैकों को छोडकर) बैंक शाखाओं को लक्ष्य आवंटित किये गये। जिसके अनुसार बैंक आफ बडौदा की 6 शाखाओं को लक्ष्य आवंटित किये गये। जिसके अनुसार बैंक आफ बडौदा की 6 शाखाओं को 320 व भारतीय स्टेट बैंक की 8 शाखाओं को 460 एवं अन्य बैंक 765 प्रकरणों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकों को निर्देशित किया कि बैंको को प्राप्त प्रकरणों में 15 दिवस में निर्णय लें एवं अगले 15 दिवस में ऋण स्वीकृत/वितरण करें। जिले के शिक्षित बेरोजगार योजनाअंतर्गत सेवा/व्यवसाय/उद्योग स्थापित करने हेतु एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से इच्छुक आवेदक https://samast.mponline.gov.in पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ में अथवा दूरभाष क्रमांक 07392-243659 पर सम्पर्क कर सकते है।