बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामगंगा महेशपुर फाटक के पास एक दर्जन नाबालिग वेंडर जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन पर चढ़कर सामान बेच रहे हैं। सामान बेचने के बाद यह चलती ट्रेन से ही उतर जाते हैं, जिसको लेकर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारी भी इससे अनजान हैं। यह नाबालिग अवैध वेंडर रोज इसी तरह से ट्रेन आने पर चलती ट्रेन से चढ़ते-उतरते हैं।
इस मामले में अरूण पटेल व नीरज नाम के युवक ने वीडियो बना थाना सुभाष नगर और अन्य अधिकारियों को ट्वीट करके सूचना दी और तुरंत जांच कराकर तत्काल कारवाई करने की मांग की है। ये बच्चे अपनी जान पर खेल कर खाने की सामाग्री बेचते हैं। इसकी परमिशन कौन देता है, इसकी की जांच करके एक्शन की मांग की गई है।