2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाली रामकथा स्थल चित्रकूट धाम पर, आज राम सेतु निर्माण शीला की शोभायात्रा निकालकर, राम कथा स्थल पर लाया गया. यहां विधि विधान से निर्माण शीला की पूजा अर्चना की गई. और लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। श्री राम कृपा के अद्भुत संयोग से झाबुआ में पहुंची राम सेतु निर्माण शीला का रामकथा के अमृत श्रवण के साथ सभी धर्म प्रेमी जनता यहां आकर दर्शन कर पुण्य लाभ ले।