बेकार चीज का उपयोग कर बेहतर गार्डन बनाया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 30 at 6.11.13 PM

कलेक्टर ने आज इस गार्डन का निरीक्षण किया

मेघनगर नगर परिषद में रोड साईड शहर की बेकार वस्तुओं का उपयोग कर बेहतर तरीके से उनका गमला बनाकर बढिया फूलों के पौधे लगाकर सुसज्जित किया गया। WhatsApp Image 2022 03 30 at 6.11.11 PMआज कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा बेहतर रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ मेघनगर, सुन्दर मेघनगर की परीकल्पना को स्वयं देखा एवं मुक्तकंठ से सराहना की। यहां पर बेकार प्लास्टीक की बाटल एवं बेकार टायर का उपयोग कर उसे रंग रोगन कर इसमें मिट्टी डालकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं उसकी सुन्दरता देखने लायक थी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment