फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन 11 मार्च से दिल्ली में, श्रेष्ठ विभूतियों का होगा सम्मान-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 6.52.34 PM

 

नई दिल्ली 9 फरवरी, 2022: फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफ़ी) भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से 11 और 12 मार्च को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय छठे राष्ट्रीय फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस सम्मेलन का आयोजन करेगी।
इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पेफ़ी के राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन ने बताया कि यह भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसमें देश के जाने-माने खेल विशेषज्ञ, द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवार्डी, खेल वैज्ञानिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
डॉ जैन ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार, 11 मार्च को मनोज तिवारी के हाथों उद्घाटन के बाद महामारी के पश्चात भारतीय खेलों की स्थिति पर चर्चा होगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव राजीव मेहता और कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता एलएनसीपीई, त्रिवेंद्रम के प्रिंसिपल डॉ. जी. किशोर के सम्बोधन के साथ होगी। लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) जेएस चीमा, हॉकी द्रोणाचार्य अजय बंसल, डॉ, पूनम बेनीवाल, डॉ. अनुकृति शर्मा अपने अनुभव सांझा करेंगे।
पीयूष जैन ने कहा कि शनिवार, 12 मार्च को सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल के अभिभाषण से होगी। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहेंगे। डॉ. एके उप्पल, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. अनिल चौहान अपनी-अपनी बात रखेंगे।
डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि दिन का आकर्षण भारतीय खेलों और शारीरिक शिक्षा के भविष्य पर खुली चर्चा होगी, जिसका संचालन जाने-माने वरिष्ठ खेल पत्रकार राजेंद्र सजवाण करेंगे। इसमें द्रोणाचार्य राज सिंह, योगेश मालवीय, तपन पाणिग्रही, अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी और अन्य खेल हस्तियां भाग लेंगी। कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती सुजाता चक्रवर्ती, सचिव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार होंगी।
सम्मेलन के अंतिम दिन खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा। कांफ्रेंस के नॉलेज पार्टनर लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, त्रिवेंद्रम और तकनीकी साझेदार गुजरात टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद है।

Share This Article
Leave a Comment