चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों को पीओएस मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में भारतीय स्टेट बैंक इलाहाबाद के सर्विस इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के समस्त थानों में नियुक्त उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों को पीओएस मशीन के संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान पीओएस मशीन के माध्यम से ई-चालान का पेमेण्ट करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव सहित सभी थानों के उपनिरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे।