जिला कटनी – बडवारा पुलिस द्वारा गांजा तस्कर को 25 किलो गाँजा एवं कार सहित गिरफ्तार किया गया है ! पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं डीएसपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस को 11.03.2022 को मुखबरि के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी । कि एक व्यक्ति नीले रंग की कोटी , लाल काले रंग की फुल बांही की टी शर्ट , गेहुंआ रंग का . पैंट खाखी रंग का जूता पहना है । महिन्द्रा कम्पनी की MAXIMO मैजिक गाडी क्रमांक . MP – 20 – T – 7578 सफेद रंग की मैजिक गाडी लिये हुये ग्राम देवरी लदहर मोड के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा कब्जे मे लिये कहीं ले जाने के फिराक मे खड़ा है, सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहॉ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयाश करने लगा जिसे पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया । नाम पता पूंछने पर अपना नाम अखिलेश सिंह राजपूत ( ठाकुर ) पिता हुकुम सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी कुंभी सतधारा थाना मझगवां जिला जबलपुर म.प्र . का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई आरोपी के कब्जे से महिन्द्रा कम्पनी की MAXIMO मैजिक गाडी क्रमांक . MP – 20 T – 7578 सफेद रंग की मैजिक गाडी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा काले रंग के बोरा में मादक 25 पैकेट जिसमें 13 पैकेट हल्के हरे रंग की एवं 12 पैकेट हल्के गुलाबी रंग की पन्नी मे रखे
मिला! आरोपी के कब्जे से कुल 25 किलो ग्राम गाँजा कीमती 2,50,000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्र . 136/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया । गाँजा तस्कर को पकड़ने मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , उनि महेन्द्र बेन , प्र.आर. रघुबीर सिंह , विजय चढ़ार , आर . नंदकिशोर पटेल , संतोष यादव , राजकुमार अहिरवार , आर . चालक अभय यादव की विशेष भूमिका रही ।