महिला दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन -आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 07 at 5.13.33 PM 1 1

सारणी -बैतूल (मध्यप्रदेश) 6 मार्च 2022 दिन रविवार को मनसंगी साहित्य संगम की ओर से विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय रवीन्द्र कुमार रतन साहित्यकार (अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी) और विशिष्ठ अतिथि आदरणीय तोषी श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित रहे औऱ रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया ।।। मनसंगी के संस्थापक आ. अमन राठौर “मन” सहसंस्थापिका आ. मनीषा कौशल
और अध्यक्ष आ. सत्यम द्विवेदी (कानपुर ) रहे ।।
काव्य गोष्ठी मंच का संचालन आदरणीय रविशंकर निषाद (रायगढ़, छत्तीसगढ़ से) और संचालिका वैष्णवी नीमा (चौमहाला) ने बहुत अच्छे से संभाला ।।।
सरस्वती वंदना से आ. सुरंजना पांडेय ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।
अतिथियों को स्वगीत गीत गाकर निखलेश नीमा ने अभिवादन किया।।

महिलाओं पर विशेष काव्यगोष्ठी में एक से एक रचनाएँ प्रस्तुत की गई सभी ने एक दूसरे रचनाकार का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम को सफल बनाया ।।
निखिलेश नीमा जी(इंदौर ),सोना सिन्हा (पटना, बिहार),गौतम केशरी,फारबिसगंज अररिया(बिहार),रमेश मालचिमणे जिला:रायचूर कर्नाटक,भावना विधानी (अमरावती),सुरंजना पांडेय (बिहार),डॉ प्रीति चौधरी (बुलंदशहर),मंगल जैन (उदयपुर,राजस्थान),अल्का जैन (इंदौर)
नरेन्द्र वैष्णव”सक्ती”(छत्तीसगढ़),मनजीत कौर( हुबली, कर्नाटक),ज्योति सागर, सना (दिल्ली),रामजी त्रिवेदी, संयोगिता काशीनाथ (महाराष्ट्र)डॉ. संजू त्रिपाठी जी (लखनऊ,उ.प्र.)पाखी जैन(उदयपुर ,राजस्थान),राम कुमारी (गंगानगर,मेरठ ),नीलम भास्कर (बागपत),शशिकला चौधरी जी (जबलपुर )
सरिता सिंह ठाकुर (जबलपुर)
कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार जी, पीयूष राजा, (नवादा, बिहार),डॉ. पुष्पा जैन (इन्दौर मध्यप्रदेश)

Share This Article
Leave a Comment